scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशईओएस-04 उपग्रह के साथ डीआरडीओ निर्मित एमएमआईसी सर्किट भी अंतरिक्ष में भेजे गए

ईओएस-04 उपग्रह के साथ डीआरडीओ निर्मित एमएमआईसी सर्किट भी अंतरिक्ष में भेजे गए

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा 14 फरवरी को प्रक्षेपित किये गए ईओएस-04 उपग्रह के साथ डीआरडीओ द्वारा निर्मित ‘मोनोलिथिक माइक्रोवेव इंटीग्रेटेड सर्किट’ भी अंतरिक्ष में गए हैं। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इन सर्किट का इस्तेमाल उपग्रह के राडार इमेजिंग मॉड्यूल में किया गया। बयान में कहा गया, “स्वदेश में डिजाइन और विकसित किये गए एमएमआईसी (मोनोलिथिक माइक्रोवेव इंटीग्रेटेड सर्किट) का इस्तेमाल आत्मनिर्भर भारत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।”

ईओएस-04 उपग्रह को वन, कृषि, हाइड्रोलॉजी, मृदा आर्द्रता और बाढ़ की मैपिंग के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण तस्वीरें भेजेने के उद्देश्य से बनाया गया है।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments