scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशडीआरडीओ प्रमुख समीर वी कामत को एक वर्ष का सेवा विस्तार

डीआरडीओ प्रमुख समीर वी कामत को एक वर्ष का सेवा विस्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) केंद्र सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख समीर वी कामत का कार्यकाल सोमवार को एक साल के लिए बढ़ा दिया। कामत का कार्यकाल अब मई 2026 तक रहेगा।

कामत को यह दूसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है।

कामत एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं और उन्हें 25 अगस्त 2022 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (डीडीआरएंडडी) के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

उन्हें पिछले वर्ष 27 मई को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था, जो इस महीने खत्म होना वाला था।

कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मौलिक नियम 56 (डी) के तहत डीडीआरएंडडी सचिव और डीआरडीओ अध्यक्ष के रूप में कामत की सेवा को 1 जून 2025 से 31 मई 2026 तक या अगले आदेश तक एक साल की अवधि के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

यह नियम केंद्र सरकार को चुनिंदा पदों पर कार्यरत लोगों की सेवाएं सार्वजनिक हित में बढ़ाने की अनुमति देता है।

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments