scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशजेल से छूटने के बाद डॉ. कफील की कांग्रेस से बढ़ीं नजदीकियां, प्रियंका की पहल पर राजस्थान शिफ्ट हुआ परिवार

जेल से छूटने के बाद डॉ. कफील की कांग्रेस से बढ़ीं नजदीकियां, प्रियंका की पहल पर राजस्थान शिफ्ट हुआ परिवार

कफ़ील के मुताबिक कि प्रियंका ने कहा था कि हम आपको सुरक्षित जगह देंगे. उत्तर प्रदेश सरकार शायद कोई दूसरा केस लगा दे. वहां जिंदगी को खतरा है, इसलिए राजस्थान के भरतपुर आ गया.

Text Size:

लखनऊ: मथुरा जेल से लौटे डॉ. कफील खान परिवार समेत कुछ दिनोंं के लिए राजस्थान शिफ्ट हो गए हैं. जयपुर के एक रिजॉर्ट में उन्हें व उनके परिवार को कांग्रेस की ओर से ठहराया गया है. कफील की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियां चर्चा का विषय हैं. जयपुर में मीडिया से बातचीत में कफील ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कहने पर वह जयपुर आए हैं. शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने खुद कफ़ील की पत्नी शबिस्ता से बात कर पूरा साथ निभाने का वादा भी किया.

प्रियंका ने पत्नी को दिया नंबर

यूपी कांग्रेस के माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन शाहनवाज आलम के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने डॉ. कफ़ील की पत्नी डॉ शबिस्ता खान से आज सुबह साढ़े 10 बजे बात की और कफ़ील की मां और उनके बच्चों के हालचाल जाने. उन्होंने उनको अपना निजी नम्बर भी दिया और कहा कि जब भी कोई ज़रूरत हो वो उन्हें बेझिझक फ़ोन करें. प्रियंका के निर्देश पर मथुरा से ही डॉ कफ़ील के साथ शाहनवाज़ आलम व अन्य यूपी कांग्रेस नेता डॉ. कफ़ील के साथ राजस्थान आए हैं.

दिप्रिंंट से बातचीत में शाहनवाज ने बताया कि कफ़ील को कांग्रेस लीगल हेल्प से लेकर हर तरह की मदद दे रही है. जिस तरह से यूपी सरकार ने उन्हें झूठे मुकदमे मे फंसाया वो जंगलराज का उदाहरण है. कफ़ील के कांग्रेस जॉइन करने की चर्चा पर वह बोले ‘ये कहना जल्दबाजी होगी. कफ़ील पेशे से डॉक्टर हैं नेता नहीं है लेकिन पार्टी का उन्हें पूरा सपोर्ट हैं, अब आगे उन्हें तय करना है कि वह राजनीति में आना चाहते हैं या नहीं.’


यह भी पढ़ें: एक ही दिन कफील खान, शर्जील उस्मानी और देवांगना कलीता की रिहाई किसी पैटर्न का हिस्सा नहीं बल्कि एक अपवाद है


जयपुर में मीडिया से बातचीत में कफ़ील ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनसे राजस्थान आने के लिए कहा था. उन्होंने प्रियंका गांधी और कांग्रेस के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया, कफ़ील के मुताबिक, ‘प्रियंका गांधी ने कहा था कि हम आपको सुरक्षित जगह देंगे. उत्तर प्रदेश सरकार शायद कोई दूसरा केस लगा दे. डॉ. कफ़ील ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिंदगी का खतरा है, इसलिए अब यूपी से थोड़ा दूर रहेंगे. इस कारण जेल से छूटने के बाद मैं मथुरा राजस्थान बॉर्डर से लगा हुआ है भरतपुर आ गया, प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मदद की. इसके अलावा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए हम यहां सुरक्षित रह सकते हैं.’

यूपी कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कफ़ील व उनके परिवार के लिए कांग्रेस की ओर से जयपुर में एक रिजॉर्ट बुक किया गया है. उनकी पत्नी, बच्चे, मां के अलावा भाई-भाभी भी आए हुए हैं. अगले कुछ हफ्ते उनका परिवार यहीं बिताएगा.

रिहाई के वक्त पहुंचे थे कांग्रेसी नेता

बीते 2 सितंबर को डॉ. कफ़ील की मथुरा जेल से रिहाई हुई तो वहां कांंग्रेस के नेता उनसे मिलने भी पहुंचे थे. इनमें पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन शाहनवाज आलम शामिल थे. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी कफ़ील को 2022 चुनाव में अल्पसंखयक चेहरे के तौर पर देख रही है, हालांकि कफ़ील शामिल होंगे या नहीं ये तो उन्हें तय करना है लेकिन कांंग्रेस से बढ़ती नजदीकियां सियासी गलियारों में चर्चा का विषय जरूर बन गई हैं.

share & View comments