scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकृमि मुक्ति दिवस पर मुंगेर के एक स्कूल में कीड़े की दवाई खाने से दर्जनों बच्चे बीमार

कृमि मुक्ति दिवस पर मुंगेर के एक स्कूल में कीड़े की दवाई खाने से दर्जनों बच्चे बीमार

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अनुसार राज्य में 5 करोड़ बच्चे और किशोरों को दवाई खिलाई जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मुंगेर के एक मध्य विद्यालय में पेट के कीड़े मारने वाली दवाई खाने के बाद शुक्रवार को कई बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को बरियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना मिलते ही जिले के सभी आला अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया.

स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि करीब 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

उन्होंने बताया, ‘बिहार सरकार की ओर से ये योजना चल रही थी. अभी कारण की असल वजह नहीं पता चली है. बच्चों को कोई गंभीर परेशानी नहीं है.’

कोविड महामारी के कारण स्कूल काफी समय से बंद थे जिस कारण बच्चों को पेट में कीड़े की दवाई एल्बेंडाजोल नहीं दी जा रही थी. राज्य में स्कूल खुलने के बाद कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर ये दवाई दी जा रही है.

एक रिपोर्ट के अनुसार मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. आनंद शंकर शरण सिंह ने कहा कि कृमि दिवस के मौके पर स्कूलों में एल्बेंडाजोल की दवा दी गई थी.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कृमि नियंत्रण की दवाई 1-19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों और किशोरों को स्कूलों एवं आगंनवाड़ी केंद्रों में निर्धारित खुराक के अनुसार निशुल्क खिलाई जाएगी.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अनुसार राज्य में 5 करोड़ बच्चे और किशोरों को दवाई खिलाई जाएगी.


यह भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन ने PM मोदी को बोला ‘खास दोस्त’; कहा- सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसा महसूस कर रहा


 

share & View comments