चेन्नई, 12 अप्रैल (भाषा) साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने से लोगों को बचाने के लिए समाचारों के दो बार सत्यापन और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी गई है। पुलिस विभाग की साइबर अपराध शाखा ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी ने लोगों से यह भी अपील की है कि वे असत्यापित स्रोतों के माध्यम से प्रचारित किसी भी निवेश योजना या शेयरों की खरीद बिक्री के मंच पर भरोसा न करें, भले ही वे सार्वजनिक हस्तियों द्वारा समर्थित प्रतीत हों।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का हवाला देते हुए साइबर अपराध विभाग ने कहा कि इस तरह के मीडिया पोस्ट का प्रसार (जिसमें गायिका श्रेया घोषाल जैसी सार्वजनिक हस्तियों द्वारा निवेश वेबसाइट का समर्थन करने से संबंधित फर्जी खबरें शामिल हैं) सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ा खतरा पैदा करता है।
इस पोस्ट में मशहूर हस्तियों से संबंधित सनसनीखेज शीर्षक और लोकप्रिय समाचार आउटलेट के जाली लोगो शामिल हैं जो ‘स्टॉक ट्रेडिंग’ के माध्यम से निवेश के अवसरों को बढ़ावा देते हैं
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभाग के अधिकारियों की एक टीम सक्रिय रूप से सोशल मीडिया मंचों पर नजर रख रही है और धोखाधड़ी वाले हैंडल और वेबसाइटों को बंद कर रही है। ‘अब तक हमने 25 ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल और पोस्ट की पहचान की है, जिनमें श्रेया घोषाल द्वारा कथित तौर पर कुछ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के बारे में गलत जानकारी दी गई है और इन सभी हैंडल को निलंबित कर दिया गया है।’
इसके अलावा इन भ्रामक पोस्ट से जुड़ी 38 संबद्ध वेबसाइट और ‘ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म’ की पहचान की गई है और उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.