scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशबंगाल में स्कूल यूनिफॉर्म के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करें: बसु

बंगाल में स्कूल यूनिफॉर्म के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करें: बसु

Text Size:

कोलकाता, 22 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी स्कूलों में एक समान यूनिफॉर्म की शुरुआत करने का मुद्दा मंगलवार को विधानसभा में उठाया गया और शिक्षा मंत्री व्रत्य बसु ने विपक्षी दलों से इसका राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह किया।

बसु ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी और सरकार द्वारा वित्त पोषित स्कूलों में नीले और सफेद रंग की एक समान यूनिफॉर्म होगी और इस पोशाक पर राज्य सरकार का ‘विश्व बांग्ला’ वाला लोगो लगा होगा। वर्तमान में हर स्कूल की अपनी अलग यूनिफॉर्म है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक शंकर घोष ने सवाल पूछा कि वर्तमान यूनिफॉर्म नीति को बदलने की क्या जरूरत है, जिस पर बसु ने कहा, “राज्य पुलिस के कर्मी (वर्दी के तौर पर) पहले लाल टोपी पहनते थे लेकिन उसे बाद में हटा दिया गया।” शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो लोग पश्चिम बंगाल में यूनिफॉर्म के मुद्दे पर शोर मचा रहे हैं उन्हें उत्तर प्रदेश, गुजरात और असम जैसे भाजपा शासित प्रदेशों के बारे में भी सोचना चाहिए।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments