scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशद्विपक्षीय वार्ता में रक्षा सौदे पर लगी मुहर, ट्रंप ने कहा- अमेरिका और भारत मिलकर काम करने को तैयार

द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा सौदे पर लगी मुहर, ट्रंप ने कहा- अमेरिका और भारत मिलकर काम करने को तैयार

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 3 अरब डॉलर से ज्यादा के डिफेंस डील से दोनों देशों के रक्षा संबंध और मजबूत होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय बातचीत के बाद हुई साझा वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के साथ संबंध बेहतर होने की बात कही. दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण सौदों को मंजूरी मिली है जिसमें रक्षा, ऊर्जा अहम है.

मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप और उनके डेलीगेशन का भारत में स्वागत है. मुझे खुशी है कि वो अपने परिवार के साथ भारत आए. पिछले आठ साल में हमारे बीच पांच बार मुलाकात हुई. कल ये फिर से स्पष्ट हुआ कि अमेरिका-भारत के बीच संबंध सिर्फ दो सरकारों के बीच तक सीमित नहीं है. ये संबंध दोनों देशों के लोगों के बीच है. आज हमारे संबंधों को बेहतर बनाने का निर्णय लिया है.’

मोदी ने कहा कि संबंधों को अच्छे स्तर पर पहुंचाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का योगदान रहा है. चाहे वो रक्षा हो, ऊर्जा हो, तकनीक हो, ग्लोबल कनेक्टीविटी हो या लोगों के बीच संबंध हो, हमारी रणनीतिक पार्टनरशिप का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि भारत के रक्षा क्षेत्र में बेहतरी हुई है. भारत की सेना आज सबसे ज्यादा ट्रेनिंग यूएसए के साथ कर रही है.

मोदी ने कहा कि हम आंतरिक सुरक्षा के लिए भी काम कर रहे हैं. इस दिशा में हमने अपने प्रयासों को बढा़ने का फैसला किया है. तेल और गैस के लिए अमेरिका भारत का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत हो गया है. हमारे संबंधों को नई ऊर्जा मिल रही है.

भारत और अमेरिका आर्थिक क्षेत्र में फेयर एंड बैलेंस्ड व्यापार के लिए प्रतिबद्ध है. सिविल एयरक्रॉफ्ट, हायर एजुकेशन समेत अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका के संबंधों में 70 बिलियन डॉलर का योगदान है. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा.

भारत और अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर दस्तखत हो चुका है. इन सौदे में अमेरिका से 24 एमएच60 रोमियो हेलिकॉप्टर की 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद शामिल है. एक अन्य डील छह एएच 64ई अपाचे हेलिकॉप्टर को लेकर है जिसकी कीमत 80 करोड़ डॉलर होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच हैदराबाद हाउस में हुई बातचीत में इस डील पर सहमति बनी है.

राष्ट्रपति डॉलन्ड ट्रंप ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 3 अरब डॉलर से ज्यादा के डिफेंस डील से दोनों देशों के रक्षा संबंध और मजबूत होंगे.

मोदी ने कहा कि हमारे कॉमर्स मिनिस्टर्स के बीच बात हुई है. हमें आशा है कि आपसी हित में अच्छे परिणाम निकलेंगे. भारत-अमेरिका के संबंध मूल्यों के आधार पर हैं. हम दोनों देश विश्व में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काम करने के लिए सहमत हैं. दोनों देशों के बीच का तालमेल विश्व के हित में है.

मोदी ने कहा कि यूएसए में भारतीय प्रवासियों का अहम योगदान है. लोकतांत्रिक मूल्यों के जरिए वो अमेरिका को समृद्ध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे रिश्तों को मजबूत बनाने में राष्ट्रपति ट्रंप का ये दौरा बहुत महत्वपूर्ण है.

अपनी भारत यात्रा पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ये दौरा काफी खास है. मुझे और मेलानिया को भारत के लोगों से मिला प्यार हमेशा याद रहेगा.

उन्होंने कहा कि कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए हमारे बीच बात हुई है. दोनों देश आतंक से मिलकर निपटने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.

share & View comments