scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशगुरुग्राम में घरेलू सहायिका ने साथियों की मदद से लूटपाट की

गुरुग्राम में घरेलू सहायिका ने साथियों की मदद से लूटपाट की

Text Size:

गुरुग्राम, 10 फरवरी (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 10ए इलाके में एक घरेलू सहायिका ने एक महिला और उसकी दो बेटियों को बेहोश कर बंधक बनाकर अपने चार साथियों की मदद से उनके घर में लूटपाट की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, आरती नाम की घरेलू सहायिका ने अपने चार साथियों की मदद से मंगलवार शाम परिवार को बंधक बना लिया और 50 हजार रुपये नकद, घड़ियां और दो मोबाइल फोन के साथ भाग गई।

सेक्टर 10ए के पुलिस थाने के प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

सुमिता (47) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरती पिछले कुछ महीनों से उनके घर पर काम कर रही थी। वह आम तौर पर सुबह के समय आती थी लेकिन मंगलवार को वह शाम करीब पांच बजे आई।

सुमिता ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, “मैंने उससे जूस मांगा और उसने मुझे और मेरी बेटियों को जूस में कुछ मिलाकर दिया और जल्द ही हम सब बेहोश हो गए। इसी बीच, आरती ने चार लोगों को घर के अंदर बुलाया, जिन्होंने हमें बंधक बना लिया और जान से मारने की धमकी दी।’’

उनमें से एक ने उसका गला दबाकर सारा कीमती सामान उन्हें सौंपने को कहा। पीड़ता ने कहा,‘‘हम अर्ध-सचेत अवस्था में थे, जब उन्होंने आभूषण, घड़ियां, 50,000 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन लूट लिए।’’

सुमिता के मुताबिक अगले दिन बुधवार सुबह होश में आने पर उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments