scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशप्याज की आड़ में ले जाया जा रहा 1.40 करोड़ रुपये मूल्य का डोडा चूरा जब्त

प्याज की आड़ में ले जाया जा रहा 1.40 करोड़ रुपये मूल्य का डोडा चूरा जब्त

Text Size:

जयपुर नौ जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस के एक दल ने चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन में प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा 693 किलोग्राम डोडा चूरा को जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है।

उन्होंने कहा कि पिकअप चालक फरार हो गया।

एक बयान के अनुसार बेगू थाना क्षेत्र के काकाजी का अनोपपुरा पर नाकाबंदी देखकर पिकअप चालक चमन चौराहा पर वाहन छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने जब लावारिस पिकअप की तलाशी ली तो उन्हें लाल रंग के 24 जालीदार कट्टों में प्याज मिली, लेकिन इन प्याज की बोरियों की आड़ में 30 अन्य कट्टों में कुल 693 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था।

पुलिस ने तत्काल पिकअप वाहन और अवैध डोडा चूरा को जब्त कर लिया। फरार चालक की तलाश में आसपास के इलाके में छानबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने फरार पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा कुंज

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments