scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशस्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा के लिए राजीव चौक पर मौन प्रदर्शन करेंगे चिकित्सक

स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा के लिए राजीव चौक पर मौन प्रदर्शन करेंगे चिकित्सक

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) दिल्ली की सभी ‘डॉक्टर्स एसोसिएशन (डीए)’ ने कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद न्याय और स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग के अपने निरंतर प्रयास के तहत शुक्रवार को राजीव चौक पर मौन विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

मार्च में ‘दिल्ली रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए)’ के सभी सदस्य भाग लेंगे, जिनमें एम्स, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) , सफदरजंग, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, गुरु तेगबहादुर अस्पताल, बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल, उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल और अन्य संबद्ध संस्थानों के सदस्य शामिल होंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘सभी दिल्ली आरडीए ने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है और इसके बजाय पीड़ित को न्याय मिलने तक प्रत्येक सप्ताह एक दिन मौन प्रदर्शन जारी रखेंगे।’

यह प्रदर्शन न्याय की मांग और स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के उनके निरंतर प्रयास का हिस्सा है।

भाषा

योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments