श्रीनगर, 21 नवंबर (भाषा) कश्मीर में अधिकारियों ने निरीक्षण अभियान शुक्रवार को भी जारी रखा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों के अस्पतालों में चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों के लॉकर की जांच की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा को मजबूत करने और ‘‘स्वास्थ्य सेवा संस्थानों के भीतर एक सुरक्षित और जवाबदेह माहौल बनाये रखने” के जारी प्रयासों के अनुरूप, गांदरबल में पुलिस ने मध्य कश्मीर जिले के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों के लॉकर की जांच की।
अधिकारियों के अनुसार पारदर्शिता और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उचित पालन सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रशासन के समन्वय से पुलिस दलों द्वारा निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि इस कवायद का उद्देश्य अस्पताल परिसर के किसी भी दुरुपयोग को रोकना, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और संस्थागत अनुशासन को सुदृढ़ करना है।
अधिकारियों ने बताया कि गहन निरीक्षण के साथ-साथ पुलिस ने चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टॉफ को सुरक्षा बनाए रखने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने और अस्पताल के स्थान का किसी भी तरह से दुरुपयोग न हो, यह सुनिश्चित करने के महत्व के बारे में भी जागरूक किया।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में अधिकारियों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) हंदवाड़ा में निरीक्षण अभियान चलाया।
घाटी में अधिकारियों ने बुधवार को यह कवायद शुरू की थी। हाल में दिल्ली में हुए धमाके और ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के सिलसिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के बाद बढ़ाये गये सुरक्षा उपायों के तहत यह जांच की गयी।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
