scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में कोविड-19 से बिगड़ते हालत को संभालने के लिए केरल के 100 से अधिक डॉक्टर, नर्स मुंबई जाएंगे

महाराष्ट्र में कोविड-19 से बिगड़ते हालत को संभालने के लिए केरल के 100 से अधिक डॉक्टर, नर्स मुंबई जाएंगे

तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि मुंबई को स्वास्थ्य कर्मचारियों के रुप में अधिक लोगों की जरुरत है. 16 डॉक्टरों की टीम सोमवार तक मुंबई पहुंच जाएगी.

Text Size:

मुंबई: कोविड-19 महामारी से लड़ाई में मुंबई के स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करने के लिए केरल के 100 से अधिक डॉक्टर और नर्स मुंबई आएंगे.

तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि मुंबई को स्वास्थ्य कर्मचारियों के रुप में अधिक लोगों की जरुरत है. 16 डॉक्टरों की टीम सोमवार तक मुंबई पहुंच जाएगी.

कुमार ने कहा कि अगले कुछ दिनों में 50 डॉक्टरों और 100 नर्सों की टीम केरल से मुंबई पहुंच जाएगी.

कुमार दो अन्य डॉक्टरों के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम सेवन हिल्स अस्पताल में काम करेंगे. यह स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षित है और उन्हें स्वेच्छा से कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में अपना सहयोग देना चाहिए. केरल से मुंबई आने वाले सेवारत हैं और सभी ने स्वेच्छा से सहयोग करने की हामी भरी है.’

कुमार ने कहा कि वह केरल के सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं लेकिन वह भी निजी डॉक्टरों के साथ मुंबई में कोविड-19 से इस संघर्ष में सहयोग के लिए आए हैं.

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 2,487 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,655 हो गई है. इसके अलावा रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,286 पर पहुंच गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि 1,248 कोविड-19 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 29,329 हो गई है.

share & View comments