scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशबागपत में संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

बागपत में संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

Text Size:

बागपत (उत्तर प्रदेश), 23 अगस्त (भाषा) बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में शनिवार को एक चिकित्सक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह शव शनिवार को बड़ौत थाना क्षेत्र के कोताना रोड पर बिजली घर के पास से बरामद किया गया और मृतक की पहचान डॉ. परवेज (30) के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही बड़ौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार राय ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है व मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या कर शव को नहर की पटरी पर फेंका गया है। इस आशंका के कारण परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक मामले का खुलासा नहीं होगा, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।

करीब एक घंटे तक समझाने-बुझाने के बाद परिजन राजी हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द प्रशांत खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments