नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से चल रही डॉक्टरों की हड़ताल आज खत्म हो गई है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के तहत हो रही यह हड़ताल नीट-पीजी की काउंसलिंग कराने के लिए की जा रही थी. अपने प्रदर्शन के दौरान जब डॉक्टर सुप्रीम कोर्ट की तरफ मार्च निकालने जा रहे थे तो स्थिति हिंसक हो गई और पुलिस कई डॉक्टरों को डिटेन करके ले गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने इसका खूब विरोध किया और पुलिस से माफी की मांग की थी.
अब DCP और ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस के साथ बैठक करने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले देश के स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से मुलाकात करने के बाद उनके साथ हुई बदसलूकी के लिए खेद व्यक्त किया था और कहा था कि उम्मीद है नीट-पीजी की काउंसलिंग जल्द होगी.
गुरुवार सुबह फोर्डा के डॉ मनीष ने कहा, ‘सभी राज्यों के RDA के साथ बैठक में फैसला लिया गया और हम आज दोपहर 12 बजे के बाद हड़ताल खत्म कर रहे हैं.’
उन्होंगने कहा कि कई मरीजों को परेशानी हो रही है और कई सर्जिरी पहले ही स्थगित हो चुकी हैं.
Dr. Manish, president FORDA says patients are already suffering, many surgeries deferred. Considering this situation they are calling off the strike at 12pm today. pic.twitter.com/lYoss95wue
— ANI (@ANI) December 31, 2021
डॉ मनीष ने कहा, ‘अगर 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में तारीख़ नहीं मिलती है तो उस दिन शाम 6 बजे हमने बैठक रखी है उसमें हम आगे की प्रक्रिया तय करेंगे. हमें दोबारा हड़ताल करनी पड़ी तो हम करेंगे. कल रात हमारी बैठक हुई, इस बैठक में DCP और ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस थे। FIR वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी राज्यों के RDA के साथ बैठक में फैसला लिया गया और हम आज दोपहर 12 बजे के बाद हड़ताल खत्म कर रहे हैं.’
क्यों हड़ताल पर थे डॉक्टर?
दरअसल हर साल पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के लिए डॉक्टरों का एक एग्जाम होता है जो इस साल कोरोना के कारण दो बार टाल दिया गया था. लेकिन फिर सितंबर में उसका एग्जाम हुआ और रिजल्ट भी आ गया. लेकिन डॉक्टरों की चिंता यह है कि अब तक काउंसलिंग नहीं हुई है. क्यों नहीं हुई है? इसमें अब एक और पेंच फंस गया है.
सरकार ने इस एग्जाम में EWS और OBC कोटे के लोगों के लिए आरक्षित किया जिसे लेकर विवाद हो रहा है और मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 6 जनवरी को है और उस दिन अगर काउंसलिंग की तारीख नहीं मिलती है तो उसी दिन शाम को डॉक्टर एक बैठक कर आगे की प्रक्रिया तय करेंगे.
यह भी पढ़ें- सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स बोले- जब तक नहीं होगी NEET PG की काउंसलिंग, तब तक करेंगे प्रदर्शन