scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशचिकित्सक आत्महत्या मामला : महाराष्ट्र के राजपत्रित अधिकारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी

चिकित्सक आत्महत्या मामला : महाराष्ट्र के राजपत्रित अधिकारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी

Text Size:

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने सोमवार को चेतावनी दी कि यदि दस दिनों के भीतर महिला चिकित्सक की मौत के लिए जिम्मेदार अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर को संबोधित ज्ञापन में महासंघ ने यह भी मांग की कि सरकार जांच पूरी करे और फास्ट ट्रैक अदालत में मामले की सुनवाई कर दोषियों को दस दिनों के भीतर सजा दे।

महासंघ की अन्य मांगों में चिकित्सा अधिकारियों और मृत चिकित्सक के परिवार के लिए पर्याप्त सुरक्षा तथा विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन शामिल है।

मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले की रहने वाली महिला चिकित्सक 23 अक्टूबर को सतारा के फलटण कस्बे के एक होटल के कमरे में फंदे से लटकी मिली थीं। महिला चिकित्सक ने अपनी हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि उप निरीक्षक गोपाल बदाने ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments