नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में एक डॉक्टर बृहस्पतिवार को अपने घर में मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की गर्दन पर गहरा घाव था।
पुलिस ने बताया कि उसने संदिग्ध सनी शर्मा (23) को हिरासत में लिया है, जो पेशे से आहार विशेषज्ञ है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस को पीसीआर कॉल पर सूचना मिली थी कि दक्षिण दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव इलाके में एक घर में एक शव पड़ा है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतक की पहचान ओडिशा निवासी डॉ. संबित मोहंती के रूप में हुई है। उसकी गर्दन पर गहरा घाव था और फर्श पर खून बहा हुआ था।
चौहान ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने शर्मा को हिरासत में लिया, जिसने बताया कि वह बुधवार को डॉ. मोहंती के घर गया था और जब वे बातचीत कर रहे थे, तो मोहंती ने उसे गलत तरीके से छुआ।
उन्होंने बताया कि इसके बाद शर्मा ने उसका गला घोंट दिया और फिर रसोईघर में रखे चाकू और कैंची से उस पर हमला कर दिया और भाग गया।
चौहान ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.