scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशखंडवा में गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

खंडवा में गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

Text Size:

खंडवा, 22 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के खंडवा में कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाने से एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में होम्योपैथी के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ललित गठरे ने बताया कि सिंधी कॉलोनी में दवाखाना चलाने वाले होम्योपैथी के डॉक्टर दीपक विश्वकर्मा को शुक्रवार को भादंवि और मध्य प्रदेश आयुर्वेद परिषद अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि चार महीने पहले एक व्यापारी को कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाने के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद होम्योपैथी के डॉक्टर विश्वकर्मा के दवाखाने को भी सील कर दिया गया।

अधिकारी जांच में पता चला कि होम्योपैथी के डॉक्टर ने अपने मरीज दीपक आरतानी को एलोपैथी की दवाएं दी थीं।

उन्होंने कहा कि मरीज को संक्रमण हो गया था और डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाने के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी।

भाषा सं दिमो धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments