गोपेश्वर, 28 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में बदरीनाथ से एक साल पूर्व लापता हुए महाराष्ट्र के एक श्रद्धालु के शव की वैज्ञानिक तरीके से पहचान करने में पुलिस को सफलता मिली है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने यहां बताया कि पिछले साल सितंबर में बदरीनाथ आए सोलापुर निवासी डॉ. आनंद कुमार विश्वनाथ इंडी रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गए थे जिसकी सूचना उनके भाई डॉ. देवेंद्र विश्वनाथ इंडी ने पुलिस को दी थी।
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए डॉ आनंद की खोज शुरू की लेकिन उसे तत्काल कोई सफलता नहीं मिली ।
अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, कुछ दिन बाद 19 अक्टूबर को माणा गांव के समीप सरस्वती और अलकनंदा के संगम, केशव प्रयाग में नदी किनारे एक अज्ञात शख्स का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला जिसे पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की सहायता से निकाला गया ।
उन्होंने बताया कि शव की पहचान करना अत्यंत कठिन था और डीएनए जांच के लिए शव से नमूना लिया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, इस शव का डीएनए डॉ देवेंद्र विश्वनाथ इंडी के डीएनए से पूर्णत: मेल खा गया जिससे लगभग एक वर्ष दो माह बाद उसकी पहचान सफलतापूर्वक डॉ आनंद के रूप में स्थापित हो गयी।
भाषा सं दीप्ति नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
