नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के द्वारा बंद करने के नौ घंटे बाद, डीएमआरसी ने मंगलवार शाम को इसके प्रवेश और निकास द्वार खोल दिये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के भी दो द्वार भी खोल दिये गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए। पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों पर भी प्रवेश और निकास प्रतिबंधित कर दिया गया।
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर पांच पर प्रवेश/निकास अगली सूचना तक बंद रहेगा।’
बाद में शाम को डीएमआरसी ने कहा कि लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए गए हैं। डीएमआरसी ने कहा कि पटेल चौक मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर तीन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर पांच भी अब प्रवेश और निकास के लिए खुला है।
भाषा
योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.