scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशडीएमआरसी ने सीसीटीवी के खराब होने का दावा करने वाली रिपोर्ट को खारिज किया

डीएमआरसी ने सीसीटीवी के खराब होने का दावा करने वाली रिपोर्ट को खारिज किया

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मीडिया में आई उन खबरों का सोमवार को खंडन किया जिनमें कहा गया था कि दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। डीएमआरसी ने ऐसे निष्कर्षों को ‘भ्रामक’ बताया।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि वह देश में सार्वजनिक परिवहन के सबसे सुरक्षित साधनों में से एक का संचालन करता है, जिसमें यात्रियों, विशेषकर महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए गए हैं।

निगम ने कहा कि उसके नेटवर्क में प्रतिदिन लगभग 24,000 सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं (लगभग 11,000 रेलगाड़ियों के अंदर और 13,000 स्टेशनों पर) जो प्रवेश और निकास द्वार, टिकट काउंटर, एस्केलेटर और प्लेटफार्म को कवर करते हैं।

डीएमआरसी के बयान में कहा कि जिन कैमरों को रखरखाव की आवश्यकता है प्राथमिकता के आधार पर उनकी मरम्मत या प्रतिस्थापित किया जाएगा तथा खराब सीसीटीवी कैमरों के साथ किसी भी ट्रेन को सेवा में शामिल नहीं किया जाएगा।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments