तूतीकोरिन (तमिलनाडु), 16 अगस्त (भाषा) द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की वरिष्ठ नेता कनिमोई ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए ‘हथियार’ बना लिया है।
उन्होंने कहा कि द्रमुक अपने वरिष्ठ मंत्री आई. पेरियासामी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी से नहीं डरेगी।
ईडी ने धनशोधन मामले की जांच के तहत शनिवार को चेन्नई और डिंडीगुल में तमिलनाडु के मंत्री व द्रमुक के वरिष्ठ नेता और उनके पुत्र व विधायक आईपी सेंथिलकुमार से जुड़े कई परिसरों पर छापे मारे।
कनिमोई ने मंत्री के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि ‘‘एक ओर भाजपा चुनाव जीतने के हताश प्रयास के तहत एसआईआर (बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण) का उपयोग करके निर्वाचन आयोग का इस्तेमाल कर रही है।’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसके साथ ही, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल द्रमुक के वरिष्ठ मंत्रियों के खिलाफ भी किया जा रहा है। इन एजेंसियों को विपक्ष के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसी ही एक छापेमारी आज हो रही है। द्रमुक इसका सामना करेगी।’’
कनिमोई ने कहा, ‘‘मंत्री ने कई चुनौतियों का सामना किया है और द्रमुक के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं। किसी भी तरह की धमकी हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को डरा नहीं पाएगी।’’
भाषा
जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.