चेन्नई, 26 अगस्त (भाषा) ‘आप के निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री’ (सीएमआईवाईसी) योजना और तमिलनाडु के सभी 234 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों तक इसके विस्तार की तारीफ करते हुए सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने शुक्रवार को कहा कि अब से विपक्षी दल यह दावा नहीं कर सकेंगे कि उनके निर्वाचन क्षेत्र को नजरअंदाज किया गया।
द्रमुक के तमिल मुखपत्र ‘मुरासोली’ ने अपने संपादकीय में योजना की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सीएमआईवाईसी ने सभी विधायकों को एक बड़ा अवसर प्रदान किया है। साथ ही प्रमुख विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) पर कटाक्ष किया।
संपादकीय में यह कहा गया कि यह पूरे देश के लिए एक अग्रणी पहल है, जो एक विशिष्ट विधानसभा क्षेत्र की इस आधार पर आलोचना की गुंजाइश को समाप्त कर देता है कि इसका प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री, एक मंत्री या सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
संपादकीय में कहा गया कि विपक्ष के नेता ई.के. पलानीस्वामी (ईपीएस) अगर वास्तव में अपने निर्वाचन क्षेत्र और लोगों के बारे में चिंतित हैं, तो उनको सीएमआईवाईसी का स्वागत करना चाहिए।
मुरासोली में कहा गया कि मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की ओर से बार-बार कहे जाने वाले ये शब्द दिल को छूने वाले हैं कि ‘वह सभी लोगों के लिए मुख्यमंत्री हैं, भले ही उन्होंने उनकी पार्टी द्रमुक को वोट दिया हो या नहीं।’’
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.