scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशतमिलनाडु में द्रमुक विधायक पुगाझेंती का निधन

तमिलनाडु में द्रमुक विधायक पुगाझेंती का निधन

Text Size:

चेन्नई, छह अप्रैल (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) विधायक एन. पुगाझेंती का शनिवार को तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक अस्पताल में बीमारी के कारण निधन हो गया। अस्पताल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

वह 69 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और तीन बेटियां हैं।

विक्रवंडी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे पुगाझेंती अपनी पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के साथ शुक्रवार को चुनाव प्रचार कर रहे थे, उसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल विल्लुपुरम में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया जहां आज उनका निधन हो गया।

पुगाझेंती 1973 में द्रमुक में शामिल हुए थे और पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे। वह विक्रवंडी से 2021 का विधानसभा चुनाव जीते थे। वह विल्लुपुरम जिले में अतियुर तिरुवति के रहने वाले थे।

उनके निधन पर शोक जताते हुए स्टालिन ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से स्वस्थ नहीं थे लेकिन फिर भी लोकसभा चुनावों में द्रमुक की जीत के लिए सक्रियता से प्रचार अभियान कर रहे थे।

स्टालिन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि वह स्वस्थ हो जाएंगे लेकिन उनके निधन की खबर ने हमें बहुत दुख पहुंचाया है।’’ उन्होंने शोक संतप्त परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त की।

राज्यपाल आर एन रवि ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विक्रवंडी से विधान सभा सदस्य तिरु एन पुगाझेंती के निधन से बहुत दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।’’

भाषा गोला माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments