चेन्नई, 11 नवंबर (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेतृत्व वाले ‘सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस’ ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को ‘‘जल्दबाजी में लागू करने के लिए’’ भारत के निर्वाचन आयोग की निंदा करते हुए मंगलवार को तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है।
द्रमुक ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची को अद्यतन करने की एक महीने की प्रक्रिया के परिणामस्वरूप अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं के नाम हटा दिए जाएंगे।
द्रमुक के संगठन सचिव आर.एस. भारती ने पार्टी की ओर से 10 नवंबर को निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन दिया था, जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण को लागू करने में व्यावहारिक कठिनाइयों और जमीनी हकीकत पर प्रकाश डाला गया था।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
