नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) दिल्ली जल बोर्ड ओखला में अपने सबसे बड़े 124 मिलियन गैलन प्रति दिन क्षमता वाले अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी) के 30 सितंबर को होने वाले भव्य उद्घाटन की तैयारियों में जुटा है।
अधिकारियों के अनुसार, उद्घाटन समारोह में जापानी गणमान्य व्यक्तियों के साथ लगभग 6,000 लोगों को आमंत्रित किए जाएगा।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हो सकते हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और जल संसाधन मंत्री प्रवेश वर्मा सहित अन्य लोग भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
डीजेबी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह न केवल देश में सबसे बड़ी सुविधा होगी, बल्कि एशिया में भी सबसे बड़ा संयंत्र होगा। इसे एक भव्य आयोजन बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ दक्षिण दिल्ली के आसपास के इलाकों से जनता को आमंत्रित किया जाएगा।’’
ओखला डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत केंद्र और डीजेबी द्वारा कार्यान्वित दिल्ली सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसे 2019 में शुरू किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि चूंकि इस परियोजना के लिए वित्तीय सहायता जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) से मिली है, इसलिए समारोह में जापान के गणमान्य व्यक्तियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है।
यह अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र 40 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसके निर्माण पर कुल 1,161.18 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह परियोजना इस वर्ष अप्रैल में पूरी हुई। इस संयंत्र के बनने से पहले यहां चार छोटे सीवेज शोधन संयंत्र थे, जिन्हें नए संयंत्र के निर्माण के लिए हटाया गया।
अधिकारियों ने कहा, “यमुना एक्शन प्लान-3 के तहत 85 प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार द्वारा दी गई, शेष राशि दिल्ली सरकार द्वारा दी गई।”
भाषा प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.