scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशदिव्यांग प्रतिभागियों ने ‘ट्रेक फॉर ऑल’ पहल के तहत हिमालय की साहसिक यात्रा की

दिव्यांग प्रतिभागियों ने ‘ट्रेक फॉर ऑल’ पहल के तहत हिमालय की साहसिक यात्रा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दिव्यांग व्यक्तियों के एक समूह ने ‘ट्रेक फॉर ऑल’ पहल के तहत हिमालय की चढ़ाई की कठिन चुनौती को स्वीकार किया, जिसका उद्देश्य सभी के लिए ट्रेकिंग को समावेशी और सुरक्षित बनाना है।

इस अनूठी पहल में अप्रैल में उत्तराखंड के दयारा बुग्याल में एक सफल प्रायोगिक चरण पूरा किया गया, जो अब जून में अपनी अगली यात्रा के लिए तैयार है। इसमें दिव्यांगता और बाहरी दुनिया के बीच के रिश्ते को फिर से परिभाषित करने की योजना है।

इसका आयोजन टूर संचालकों एक्वाटेरा एडवेंचर्स, मीटियॉर्स ट्रस्ट और इम्पैक्ट एंटरप्राइज वी-शेश द्वारा किया गया था।

मीटियॉर्स ट्रस्ट के न्यासी पंकज वाधवा ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा जैसे देशों में समावेशी ट्रेक लंबे समय से मौजूद हैं। यहां तक ​​कि कजाकिस्तान में भी ट्रेकिंग को लेकर इस तरह की प्रतीक्षा सूची कई साल तक चलती है। हमने खुद से पूछा: हिमालय क्यों नहीं?’’

एक समावेशी ट्रेक का विचार तब सामने आया जब एक सप्ताह के भीतर सभी पंजीकरण भर गए। इसमें दृष्टिबाधा और ऑटिज्म जैसी स्थिति वाले नौ प्रतिभागियों की जोड़ी ट्रेक के लिए एक विशिष्ट साथी के साथ बनाई गई।

ऋषिकेश में अटली गंगा शिविर से शुरू हुआ 20 किलोमीटर का यह ट्रेक कई लोगों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया, खासकर दृष्टिबाधित ट्रेकर के लिए जिन्होंने ध्वनि, बनावट, हवा और गंध के माध्यम से शिखर का वर्णन किया।

दृष्टिबाधित सौरभ ने पूरे अनुभव को बयां करते हुए कहा, ‘‘जरूरत पड़ने पर हमारा समर्थन किया गया, कभी भी हमें आंका नहीं गया या हम पर दया नहीं दिखाई गई। इससे बहुत फर्क पड़ा।’’

भाषा वैभव प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments