scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशदिव्यांग कार्यकर्ता ने जम्मू विश्वविद्यालय को ब्रेल लिपि साहित्य भेंट किया

दिव्यांग कार्यकर्ता ने जम्मू विश्वविद्यालय को ब्रेल लिपि साहित्य भेंट किया

Text Size:

(इंट्रो में छूटे शब्द जोड़ते हुए)

जम्मू, छह मार्च (भाषा) दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता संध्या धर ने जम्मू विश्वविद्यालय के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के बीच बहुमूल्य सूचनाओं के प्रसार के लिए रविवार को विश्वविद्यालय को विकलांगों के अधिकारों पर ब्रेल लिपि में साहित्य भेंट किया।

एनजीओ जिगर की अध्यक्ष संध्या धर ने विकलांग अधिकार अधिनियम और संबद्ध सहायता के ब्रेल संस्करण एवं वृहद फोंट संस्करण विश्वविद्यालय को दिये।

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह भेंट यूजीसी एचआरडीसी निदेशक प्रो एस के पंडिता और विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर समृद्धि अरोड़ा ने ग्रहण की।

उन्होंने बताया कि धर और ह्यूमैनिटी वेलफेयर ओर्गनाइजेशन के पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित जावेद अहमद टाक ने ‘ दिव्यांग व्यक्ति मानवाधिकार’ विषय पर व्याख्यान भी दिया जिसका आयोजन यूजीसी और विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग ने मिलकर मानवाधिकार में वर्तमान रिफ्रेशर कोर्स के तहत किया था।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments