scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेश81 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी में एक फर्म का निदेशक गिरफ्तार

81 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी में एक फर्म का निदेशक गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 21 फरवरी (भाषा) सीजीएसटी, मुंबई जोन ने नवी मुंबई स्थित एक फर्म के निदेशक को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर 479 करोड़ रुपये के फर्जी चालान का उपयोग करके 81 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि डेटा एनालिटिक्स टूल के जरिये प्राप्त खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गये। विज्ञप्ति के अनुसार, जांच में पाया गया कि फैंटासिया ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कथित तौर पर केंद्रीय वस्तु और सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा 132 के तहत अनियमितताओं में लिप्त था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि फर्म के निदेशक को 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, सीजीएसटी मुंबई जोन ने एक विशेष अभियान के तहत, कर चोरी के 730 से अधिक मामले दर्ज किए तथा 6,380 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया। इस अभियान के तहत लगभग 700 करोड़ रुपये की वसूली की गई और पिछले छह महीनों में 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

भाषा

सुरेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments