scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशसुप्रीम कोर्ट में बुधवार और बृहस्पतिवार को हुआ करेगी मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार और बृहस्पतिवार को हुआ करेगी मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई

शीर्ष अदालत पिछले साल मार्च से महामारी के कारण वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामलों की सुनवाई कर रही है और कई बार निकाय और वकील मांग कर रहे हैं कि अदालत कक्ष में सुनवाई तुरंत फिर से शुरू हो.

Text Size:

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने अदालत कक्ष में प्रत्यक्ष सुनवाई फिर से शुरू करने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि 20 अक्टूबर से बुधवार और बृहस्पतिवार को सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई वकीलों और वादियों की प्रत्यक्ष मौजूदगी में ही होगी.

शीर्ष अदालत पिछले साल मार्च से महामारी के कारण वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामलों की सुनवाई कर रही है और कई बार निकाय और वकील मांग कर रहे हैं कि अदालत कक्ष में सुनवाई तुरंत फिर से शुरू हो.

देर शाम जारी एक नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में शीर्ष अदालत ने कहा कि बार की ओर से उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए और प्रत्यक्ष माध्यम से सुनवाई को और सुविधाजनक बनाने के लिए निर्णय लिया गया है.


यह भी पढ़ें: क्या ममता की आगे की राजनीति 2024 में ‘मोदी नहीं तो कौन?’ का जवाब देगी?


 

share & View comments