scorecardresearch
Friday, 12 December, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री के साथ रात्रिभोज शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे के लिए ‘सीखने का अनुभव’

प्रधानमंत्री के साथ रात्रिभोज शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे के लिए ‘सीखने का अनुभव’

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रात्रिभोज की बैठक उनके लिए एक सीखने का अनुभव रही, जिसमें उन्हें खासकर दबाव में काम करने और आत्म-नियंत्रण रखने के महत्वपूर्ण तरीके जानने को मिले।

शिंदे ने बृहस्पतिवार शाम प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के लिए आयोजित रात्रिभोज के दौरान मोदी और अन्य नेताओं के साथ 90 मिनट बिताए।

जब शिंदे ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वह दबाव को कैसे संभालते हैं, तो मोदी ने उनसे कहा, ‘‘जब आपका उद्देश्य स्पष्ट होता है, तो दबाव खत्म हो जाता है।’’

शिवसेना नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुशासन, अच्छी नींद के मूल्य और भावनात्मक आत्म-नियंत्रण के महत्व पर विचार अप्रत्याशित रूप से ज्ञानवर्धक थे। महाराष्ट्र के कल्याण से तीन बार के लोकसभा सदस्य शिंदे ने कहा, ‘‘यह जानकर एक स्थायी छाप पड़ी कि आप केवल साढ़े तीन घंटे की नींद पर एक व्यस्त कार्यक्रम का प्रबंधन करते हैं, जिसमें आप मात्रा के बजाय गुणवत्ता पर जोर देते हैं।’’

शिंदे ने कहा कि वह क्रोध प्रबंधन की इस विधि को कभी नहीं भूलेंगे कि हर भावना को लिख लेना और फिर उसे जाने देना।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने हमें यह सीख दी कि नेतृत्व केवल अधिकार जताने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उद्देश्य की स्पष्टता, समानुभूति और मूल्यों में दृढ़ विश्वास रखने से जुड़ा है। उनकी कहानियों, मार्गदर्शन और उनकी उपस्थिति की शांत गर्मजोशी ने मेरे ऊपर एक अमिट छाप छोड़ी है।’’

शिवसेना महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की एक प्रमुख सहयोगी पार्टी है।

भाषा सुमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments