scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशस्थ्वास्थ्य क्षेत्र में डिजिटल रूपांतरण इलाज को त्रुटि रहित बना सकता है: देवी शेट्टी

स्थ्वास्थ्य क्षेत्र में डिजिटल रूपांतरण इलाज को त्रुटि रहित बना सकता है: देवी शेट्टी

Text Size:

बेंगलुरु, 11 मार्च (भाषा) मोबाइल फोन के जरिये स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में डिजिटल रूपांतरण इलाज को त्रुटि रहित बना सकता है। प्रख्यात हृदयरोग विशेषज्ञ और नारायण हेल्थ के चेयरमैन डॉ़ देवी प्रसाद शेट्टी ने यह बात शुक्रवार को कही।

उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 जनित तबाही को इतिहास की किताबों में बीसी और एसी के रूप में याद किया जाएगा। यहां बीसी का अर्थ ‘कोविड से पहले’ और एसी का अर्थ ‘कोविड के बाद’ से है।

डेक्कन हेराल्ड द्वारा आयोजित डीएच बेंगलुरु 2040 शिखर सम्मेलन के दौरान डॉ. शेट्टी ने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​​​है कि दुनिया की आबादी की संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा मोबाइल फोन के माध्यम से वितरित की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र डेटा संचालित होगा और मोबाइल फोन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्हें लगता है कि डिजिटल परिवर्तन ने विश्व को एक श्रंखला में बंधी दुनिया में बदल दिया है।

शेट्टी ने कहा, ‘‘अब मुझे रोगी की तबीयत जानने के लिए उसके बिस्तर के पास जाने की जरूरत नहीं है, मैं अपने कमरे में बैठे-बैठे उसकी तबीयत के बारे में जान सकता हूं।’’ उन्होंने कहा की बड़ी संख्या में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौजूदगी के कारण भारत स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में क्रांति लाने में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य उद्योग में रोबोट की भूमिका को लेकर भी रेखांकित किया।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments