पुणे, पांच अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष वसंत मोरे ने मंगलवार को कहा कि उन्हें बतौर पार्टी पदाधिकारी मनसे प्रमुख राज ठाकरे के मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर बंद कराने संबंधी रुख का समर्थन करना पड़ेगा, लेकिन एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें एक समावेशी दृष्टिकोण अपनाना होगा।
मोरे ने कहा कि उनके लिए अपने वार्ड में ”तानाशाही भरा रवैया” लागू करना मुश्किल होगा।
पूर्व पार्षद मोरे का कार्यकाल कुछ सप्ताह पहले ही समाप्त हुआ है और वह ऐसे वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां मुस्लिम अच्छी खासी तादाद में हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था, ”मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाया जाता है? अगर इसे नहीं रोका गया, तो मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाने वाले स्पीकर लगाए जाएंगे।”
मोरे ने कहा, ” पार्टी का शहर अध्यक्ष होने के नाते, निश्चित तौर पर मुझे पार्टी प्रमुख राजसाहेब ठाकरे के रुख का समर्थन करना होगा, लेकिन मैं सोचता हूं कि बतौर जनप्रतिनिधि (पार्षद), ये मुद्दा मेरे वार्ड में मेरे लिए मुश्किल हो सकता है। एक जनप्रतिनिधि को समावेशी दृष्टिकोण अपनाना होगा।”
भाषा
शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.