कोझिकोड (केरल), पांच दिसंबर (भाषा) कोझिकोड जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि यहां इलाथुर में एचपीसीएल डिपो से डीजल रिसाव के कारण काफी जल और मृदा प्रदूषण हुआ है और लगभग 1,500 लीटर ईंधन खराब हो गया है।
जिला प्रशासन ने यह भी कहा कि बुधवार को हुई घटना के संबंध में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
राज्य के वन मंत्री ए. के. शशिंद्रन ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना फिलहाल सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मंत्री ने कहा कि दुर्घटना यांत्रिक या इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों में गड़बड़ी के कारण हुई।
मंत्री ने यह भी कहा कि एचपीसीएल अधिकारियों को डिपो संचालन की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
भाषा
जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.