अहमदाबाद, 22 अगस्त (भाषा) अहमदाबाद की एक सत्र अदालत ने भाजपा के दो पूर्व सांसदों से जुड़े 29 साल पुराने मामले को वापस लेने की अभियोजन पक्ष की याचिका स्वीकार कर ली है। भाजपा के दो नेताओं पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक विधायक की धोती खींचने का आरोप है।
यह घटना मई 1996 में एक सार्वजनिक रैली के बाद हुई थी, जहां तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की एक सभा को संबोधित किया था। इस घटना को ‘धोतिया कांड’ के नाम से भी जाना जाता है।
पुलिस ने तब पूर्व केंद्रीय मंत्री अमृतलाल पटेल (अब 95 वर्ष) और मंगलदास पटेल (अब जीवित नहीं) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत एक मामला दर्ज किया था।
आरोपी इस बात से नाराज थे कि वीजापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आत्माराम ने 1996 में भाजपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शंकरसिंह वाघेला का साथ दिया था।
अमृतलाल देश के पहले भाजपा सांसदों में से एक थे। उन्होंने 1984 से 1999 तक पांच बार मेहसाणा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और वाजपेयी सरकार में रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री रहे। इससे पहले, वे विधायक भी रह चुके थे।
पीड़ित आत्माराम ने 1999 के लोकसभा चुनाव में मेहसाणा में अमृतलाल को हराया था।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हेमंग कुमार पंड्या ने बृहस्पतिवार को अभियोजन पक्ष की मामला वापस लेने की याचिका स्वीकार कर ली, क्योंकि उन्होंने पाया कि यह मामला एक राजनीतिक दल की आंतरिक कलह से जुड़ा था।
न्यायाधीश ने कहा कि अन्य आरोपी एवं भाजपा नेता मंगलदास पटेल की मुकदमे के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके परिणामस्वरूप उनके खिलाफ मामला समाप्त हो गया। पीड़ित आत्माराम पटेल की भी 2002 में मुकदमे के दौरान ही मृत्यु हो गई थी।
अदालत ने बृहस्पतिवार को अपने आदेश में कहा, ‘‘यह मामला एक राजनीतिक दल की आंतरिक कलह से जुड़ा है और समाज के व्यापक हित में इस मामले को वापस लेने की अनुमति अभियोजन पक्ष की ईमानदार मंशा प्रतीत होती है। ऐसा लगता है कि लोक अभियोजक ने अभियोजन वापस लेने के मामले पर विचार किया है।’’
अदालत ने कहा कि ‘‘अतः अभियोजन वापसी के लिए आवेदन में जो अनुमति मांगी गई है, वह प्रदान की जाती है।’’
अदालत ने कहा, ‘‘इस मामले के आरोपपत्र को पढ़ने से यह नहीं कहा गया है कि आरोपी संख्या एक, अमृतलाल पटेल ने पीड़ित आत्माराम पटेल पर हमला किया था।’’
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.