scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशआरोपों के बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'जो चीजें मुझे प्रेरित करेंगी, मैं वो लिखूंगा'

आरोपों के बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले- ‘जो चीजें मुझे प्रेरित करेंगी, मैं वो लिखूंगा’

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथाओं के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का दावा करते हैं. वे अपने मंत्रो एवं कौशल से लोगो की बीमारियां तक ठीक करने की बात करते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेष के बागेश्वर धाम बाबा आजकल सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न न्यूज़ चैनलों पर चर्चा का प्रमुख कारण बने हुए है. स्वयंभू धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है, महाराष्ट्र के संगठन अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा उनपर नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान चमत्कारी शक्ति प्रदर्शित करने के नाम पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया था.

बता दें कि अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने शास्त्री को लोगों के सामने अपने दिव्य चमत्कारी दरबार लगाने और अपना चमत्कार दिखाने पर 30 लाख रुपए का इनाम देने की बात कही है. मगर धीरेंद्र बिना कोई दिव्य चमत्कारी दरबार लगाए नागपुर से चले गए थे. जिसके बाद समिति ने मुद्दा बनाते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध करना शुरू कर दिया.

हालांकि इस चुनौती का जवाब देते हुए, शास्त्री ने कहा, ‘ऐसे लोग आते रहेंगे, हम बंद कमरों में कुछ नहीं करते. चुनौती देने वाले लोगों को खुद आकर देखना चाहिए.’


यह भी पढ़ें: मोदी का फिल्मों के बचाव में उतरना विश्वगुरु के लक्ष्य के लिए अहम, अब कंटेंट ही नया अंतर्राष्ट्रीयवाद है


‘जो लिखूंगा, वह सच हो जाएगा’

शास्त्री ने कहा की ‘कोई भी मेरे शब्दों और कार्यों को कैमरे पर चुनौती दे सकता है, रोज़ लाखों लोग बागेश्वर बालाजी के दरबार में आकर बैठते हैं. जो चीज़े मुझे मुझे प्रेरित करेंगी, मैं वो लिखूंगा और जो लिखूंगा, वह सच हो जाएगा. मुझे अपने भगवान पर भरोसा है.’

धीरेंद्र अपनी कथाओं के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का दावा करते है. वे अपने मंत्रो एवं कौशल से लोगो की बीमारियां तक ठीक करने की बात करते है. उनके समर्थकों का मानना है कि बाबा इंसान को देखते ही उसकी सभी परेशानियां जान लेते हैं और उसका समाधान निकाल लेते है.

शास्त्री कहते है, ‘मैंने ईश्वर, मेरे गुरुओं की कृपा और सनातन धर्म के मंत्रों की शक्ति से ये सारे कौशल प्राप्त किये है.’

बता दें कि बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा छतरपुर जिले में स्थित है और 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि ये जगह जगह जाकर धार्मिक सभा करना उनके दादा के जमाने से चला आ रहा है. उनके पूर्वज भी इसी तरह दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करते थे.

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी छवि खराब करने वाले और उनकी शक्तियों पर सवाल उठाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मेरी छवि खराब की है. बागेश्वर धाम की जनता उन्हें करारा जवाब देगी. सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले का बहिष्कार किया जाएगा.’

कथित धर्मांतरण पर शास्त्री ने कहा, ‘हम हिंदुओं को जन्म के समय प्राप्त धर्म में वापस लाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. कुछ लोग उपद्रव पैदा कर रहे हैं. उन्हें सबक सिखाना होगा. जब तक मैं जीवित हूं, मैं सभी सनातनी हिंदुओं को उनके मूल धर्म में वापस लाऊंगा.’

अपने धार्मिक आयोजनों के जरिए धीरेंद्र बाबा लगभग 60 लाख लोगों को भोजन देते हैं एवं 30 लाख लोगों की मन की बात पर्चे पर लिख देते हैं. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर उनके छोटे- छोटे क्लिप वायरल होने पर शास्त्री की लोकप्रियता और अधिक बढ़ गयी है.

कहीं विरोध कहीं समर्थन

जहां एक तरफ शास्त्री एवं उनके चमत्कारों का विरोध हो रहा वहीं दूसरी तरफ कई नेता उनके समर्थन में सामने आ रहे है. बता दें कि रविवार को दिल्ली में लोग धीरेंद्र के समर्थन में उतर कर प्रदर्शन करने लगे इस प्रदर्शन में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी नज़र आए.

प्रदर्शन में शामिल बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ‘जो भी धर्मगुरू, मठाधीश या कथावाचक धर्म परिवर्तन के खिलाफ बात करेंगे, लव-जिहाद के खिलाफ खुलकर चर्चा करेंगे, हमारा कर्तव्य है कि हम उनके साथ खड़े हों. इसलिए हम आज इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.

विरोध और समर्थन के बीच ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी शास्त्री को चैलेंज देते हुए कहा कि बागेश्वर सरकार जोशीमठ में धंसकती हुई जमीन को रोक कर दिखाएं, तो उनके चमत्कार को मानूंगा. वहीं, द्वारका शारदा पीठ के स्वामी सदानंद सरस्वती बागेश्वर सरकार के पक्ष में नजर आए.


यह भी पढ़ें: ‘मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहें’ – हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने बृजभूषण शरण को दी चेतावनी


share & View comments