मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को कहा कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र उनके लिए पिता तुल्य थे और उनका निधन दुनिया भर के सिनेमा और फिल्म प्रेमियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
धर्मेंद्र का लंबी बीमारी के बाद जुहू स्थित उनके घर पर 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह कई हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।
शाहरुख खान मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक भावुक पोस्ट में धर्मेंद्र और उनकी विरासत को याद किया।
शाहरुख ने धर्मेंद्र के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘धरम जी, आपकी आत्मा को शांति मिले। आप मेरे लिए पिता तुल्य थे… आपने मुझे जिस तरह से आशीर्वाद और प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद।’’ शाहरूख ने यह भी लिखा कि उनका निधन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि दुनिया भर के सिनेमा और फिल्म प्रेमियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
किंग खान ने लिखा, ‘‘आप अमर हैं… और आपकी आत्मा आपकी फिल्मों और आपके खूबसूरत परिवार के माध्यम से हमेशा जीवित रहेगी। आपसे हमेशा प्यार करता रहूंगा।’’
धर्मेंद्र ने शाहरुख की 2007 की हिट ‘ओम शांति ओम’ में एक यादगार अतिथि किरदार निभाया था और ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने पर नृत्य किया था।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
