नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा क्षेत्र के लिए बजट में पिछले साल की तुलना में 11.86 प्रतिशत का इजाफा किये जाने की मंगलवार को सराहना की और कहा कि 1.04 लाख करोड़ रुपये का रिकार्ड आवंटन किया गया है।
प्रधान ने कहा कि 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट समावेशी, अग्रगामी और आकांक्षी है तथा यह अगले 25 वर्षों के लिए अमृत काल की बुनियाद रखता है।
उन्होंने कहा कि 2022-23 के लिए शिक्षा क्षेत्र का संपूर्ण वित्तीय आवंटन 2021-22 के 93,224 करोड़ रुपये (बजट अनुमान) से बढ़ा कर 1.04 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।
उन्होंने कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 महामारी से बच्चों के पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई के लिए डिजिटल माध्यम से शिक्षा पर जोर दिया है।
भाषा
सुभाष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.