scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशधनुष की फिल्म ‘रायन’ 23 अगस्त से ‘प्राइम वीडियो’ पर होगी प्रसारित

धनुष की फिल्म ‘रायन’ 23 अगस्त से ‘प्राइम वीडियो’ पर होगी प्रसारित

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) तमिल फिल्मों के अभिनेता धनुष की फिल्म ‘रायन’ 23 अगस्त से ‘प्राइम वीडियो’ पर प्रसारित की जाएगी। ओटीटी मंच ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

धनुष इस फिल्म के लेखक और निर्देशक भी हैं। यह एक्शन-ड्रामा फिल्म 26 जुलाई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसका निर्माण ‘सन पिक्चर्स’ के बैनर तले किया गया है।

ओटीटी मंच ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, धनुष के करियर की 50वीं फिल्म ‘रायन’ प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में उपलब्ध होगी।

यह फिल्म चार भाई-बहनों की कहानी है जो अपने गांव से भागकर शहर आते हैं।

फिल्म में एस. जे. सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, संदीप किशन, कालीदास जयराम, दुशारा विजयन, अपर्णा बालमुरली, वरलक्ष्मी सरथकुमार और सरवनन जैसे कलाकार भी हैं।

भाषा यासिर निहारिका

निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments