जयपुर, 25 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को जयपुर के राजस्थान अस्पताल में रोबोटिक एंजियोप्लास्टी सुविधा का उद्घाटन किया।
अस्पताल के अधिकारियों का दावा है कि यह उत्तर भारत में पहली रोबोटिक एंजियोप्लास्टी सुविधा है।
धनखड़ ने आरएचएल हार्ट सेंटर के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र सिंह राव द्वारा की गई लाइव रोबोटिक एंजियोप्लास्टी भी देखी।
उन्होंने कहा, ‘‘नवीन तकनीक मानव उत्कृष्टता को और बेहतर बनाएगी। बीमारी तो किसी को भी हो सकती है लेकिन इलाज को सस्ता बनाना और मरीजों को रोबोटिक एंजियोप्लास्टी जैसी विश्व स्तरीय तकनीक मुहैया कराना महत्वपूर्ण है।’’
लाइव रोबोटिक एंजियोप्लास्टी करने वाले डॉ रवींद्र सिंह राव ने कहा, ‘‘रोबोटिक एंजियोप्लास्टी 10 प्रतिशत मामलों में अतिरिक्त स्टेंट की आवश्यकता को कम करती है। इसके अलावा, सामान्य एंजियोप्लास्टी की तुलना में रोगी के लिए विकिरण जोखिम भी 20 प्रतिशत तक कम हो जाता है।’’
राजस्थान आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि अत्यधिक सटीकता के साथ रोबोटिक एंजियोप्लास्टी से न केवल राजस्थान बल्कि उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के रोगियों को लाभ होगा।
समारोह में राजस्थान अस्पताल के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह, चेयरमैन डॉ एस एस अग्रवाल सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ मौजूद थे।
भाषा पृथ्वी अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.