scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशधनबाद के विद्यालय ने सहपाठी की हत्या मामले में दो छात्रों को निलंबित किया

धनबाद के विद्यालय ने सहपाठी की हत्या मामले में दो छात्रों को निलंबित किया

Text Size:

धनबाद (झारखंड), 25 मार्च (भाषा) झारखंड के धनबाद में एक निजी विद्यालय के दो छात्रों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। उनके एक सहपाठी की हत्या के दो दिन बाद यह कदम उठाया गया है।

गौरतलब है कि 15 वर्षीय छात्र की कक्षा में बुधवार को उसके कुछ सहपाठियों ने कथित तौर पर पिटायी की थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया था। उसके पिता जब उसे अस्पताल लेकर गए तब चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।

छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के सहपाठियों ने उसकी हत्या की है और उन्होंने इस घटना के लिए विद्यालय को जिम्मेदार ठहराया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

सिंदरी में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है और दो छात्रों को निलंबित कर दिया है।

घटना को लेकर सिंदरी शहर में तनाव व्याप्त रहा और राजनीतिक दलों का विद्यालय के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन जारी है।

दसवीं के छात्र की मौत के शोक में विद्यालय को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments