scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशधनंजय मुंडे ने भुजबल से मुलाकात की

धनंजय मुंडे ने भुजबल से मुलाकात की

Text Size:

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक सरपंच की हत्या मामले में आलोचनाओं का सामना कर रहे राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को यहां अपनी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल से मुलाकात की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुंडे ने कहा कि भुजबल के पास कई वर्षों तक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग था (जो अब मुंडे के पास है) और वह उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहते हैं।

पिछले महीने बीड जिले में मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या कर दी गयी थी।

इससे जुड़े जबरन वसूली के एक मामले में मुंडे के कथित करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा के प्रमुख ओबीसी नेता भुजबल 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बनी नयी भाजपा-राकांपा-शिवसेना सरकार में जगह नहीं मिलने से कथित तौर पर नाराज हैं।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments