scorecardresearch
Sunday, 16 March, 2025
होमदेशभाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए धन सिंह नेगी को मिला टिहरी से टिकट

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए धन सिंह नेगी को मिला टिहरी से टिकट

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने उत्तराखंड भाजपा छोड़कर आए विधायक धन सिंह नेगी को टिहरी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

नेगी बृहस्पतिवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।

कांग्रेस ने उन्हें टिहरी से उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर इस सीट से निर्वाचित हुए थे।

गौरतलब है कि इस सीट पर नेगी का मुकाबला इस बार भाजपा के किशोर उपाध्याय से हो सकता है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उपाध्याय आज ही भाजपा में शामिल हुए हैं और उन्हें टिहरी से ही उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। उपाध्याय को कांग्रेस ने पाटी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया था।

उधर, कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को गोवा विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवार घोषित किए। पोरियम विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह राणे की जगह रंजीत राणे को टिकट दिया गया है। सनवोरडम से खेमलो सावंत को उम्मीदवार बनाया गया है।

भाषा हक हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments