scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशधामी ने किया बद्रीनाथ का दौरा, मास्टर प्लान के तहत पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की

धामी ने किया बद्रीनाथ का दौरा, मास्टर प्लान के तहत पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की

Text Size:

देहरादून, 17 जून (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ में एक मास्टर प्लान के तहत शुरू की गईं पुनर्विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए हिमालयी मंदिर का शुक्रवार को दौरा किया और अधिकारियों से काम में तेजी लाने को कहा।

धामी ने जिन परियोजाओं की समीक्षा की उनमें ,नदी के किनारे विकास, एक आगमन प्लाजा का निर्माण, मंदिर के पास झीलों का सौंदर्यीकरण और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा एक लूप सड़क एवं बाईपास मार्ग का निर्माण शामिल हैं।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने धामी को बद्रीनाथ के मास्टर प्लान के क्रियान्वयन के पहले चरण में शुरू की गई परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

धामी ने संवाददाताओं से कहा कि बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत शुरू की गई ढांचागत परियोजनाओं का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार करना और तीर्थयात्रा को उनके लिए अधिक सुविधाजनक एवं सुगम बनाना है।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में सुधार, कतार प्रबंधन, मंदिर एवं घाट का सौंदर्यीकरण, बद्रीश वन का विकास और पार्किंग सुविधाएं भी मास्टर प्लान का हिस्सा हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से काम की गुणवत्ता से कोई समझौता किए बिना समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करने को कहा।

भाषा सिम्मी उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments