देहरादून, चार अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रदेश के सभी 95 विकासखंडों में ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ की शुरूआत की ।
यहां राज्य सचिवालय में इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य में लगाये गये स्टॉलों को भी देखा ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने राखी बांधी ।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूहों को रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया |
धामी ने कहा कि राज्य की महिलाओ ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह सिद्ध कर दिया है कि यदि मातृशक्ति को अवसर, संसाधन और सहयोग मिले तो वे न केवल स्वयं को सशक्त बना सकती हैं बल्कि अपने परिवार, समाज और प्रदेश के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन सभी ने आत्मनिर्भरता की जो मिसाल कायम की है,वह उत्तराखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देने का माध्यम बन रही है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश की एक लाख 63 हजार से अधिक बहनों ने ‘लखपति दीदी’ बनकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया इतिहास रचा है । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और बिक्री के लिए भी एक सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया है जिसके अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रसंस्करण एवं विपणन के लिए 49 विकास केंद्र (ग्रोथ सेंटर) की स्थापना की गई है।
भाषा दीप्ति संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.