scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशधामी ने टिहरी में गजा घण्टाकर्ण महोत्सव का उदघाटन किया

धामी ने टिहरी में गजा घण्टाकर्ण महोत्सव का उदघाटन किया

Text Size:

देहरादून, 27 मई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी में प्रथम गजा घण्टाकर्ण महोत्सव-2025 का उदघाटन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गजा स्थित घण्टाकर्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की तथा शहीद राज्य आंदोलनकारी बेलमती चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

गजा में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय महोत्सव का उदघाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे महोत्सव समृद्ध संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाने में अद्वितीय सहयोग देते हैं।

उन्होंने कहा कि गजा घण्टाकर्ण मंदिर पौराणिक मंदिरों में से एक है और बदरीनाथ की परिक्रमा के बाद दूसरी परिक्रमा यहां पर की जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थल है जहां से हरिद्वार और हिमालय के दर्शन होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तभी पूरा होगा जब गांव, पंचायत, क्षेत्र, जिला और राज्य विकसित होंगे ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ प्रयासरत है।

धामी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 11वें से चौथे स्थान पर आ गई है और 2028 तक तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आयेगी तथा भारत विश्वगुरू बनेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की संस्कृति एवं विरासत अमृतकाल में है और इस दौरान अयोध्या में भगवान राम का भव्य एवं दिव्य मंदिर से लेकर उज्जैन में महाकाल मंदिर, उत्तराखंड में बदरीनाथ का मास्टर प्लान, केदारनाथ में पुर्ननिर्माण कार्य जैसे सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के अनेक कार्य हो रहे हैं।

भाषा दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments