scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमदेशधामी सरकार का बड़ा कदम: उत्तराखंड में चार जिलों के स्थानों के बदले जाएंगे नाम

धामी सरकार का बड़ा कदम: उत्तराखंड में चार जिलों के स्थानों के बदले जाएंगे नाम

मुख्यमंत्री धामी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि यह नामकरण भारतीय इतिहास और संस्कृति के अनुरूप किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चार प्रमुख जनपदों—हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर—के विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है. यह कदम जनभावना और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप उठाया गया है, जिससे लोग भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरित हो सकें.

मुख्यमंत्री धामी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि यह नामकरण भारतीय इतिहास और संस्कृति के अनुरूप किया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भारतीय महापुरुषों और उनके योगदान को याद रखें.

घोषित किए गए नामों में हरिद्वार जनपद के विभिन्न स्थानों के नामों में परिवर्तन किया गया है. औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम आर्य नगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकर नगर, इंदरीशपुर का नाम नंदपुर, खानपुर का नाम श्री कृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया जाएगा. यह बदलाव भारतीय संस्कृति, इतिहास और महापुरुषों के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से किए गए हैं.

देहरादून जनपद में मियांवाला का नाम रामजी वाला, पीरवाला का नाम केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर और अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर किया जाएगा.

नैनीताल जनपद में नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग रखा जाएगा.

उधमसिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: ‘सभी दलों को राय रखने का हक’: 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश होने से पहले बोले रिजिजू