देहरादून, छह मार्च (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रुद्रपुर में आयोजित निःशुल्क पट्टा वितरण एवं किफायती आवास आवंटन कार्यक्रम के तहत 2,600 लाभार्थियों को ‘नजूल’ भूमि के पट्टे वितरित किये तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 403 लोगों को स्वामित्व पत्र प्रदान किये।
उन्होंने 56,704.93 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर धामी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आखिरकार वह दिन आ गया जब लोगों को अपने सपनों का घर बनाने के लिए मुफ्त पट्टा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है।
धामी ने कहा, ‘इसके लिए हमारी सरकार ने भी आपकी तरह ही कड़ी मेहनत की है। जब उच्च न्यायालय ने नजूल नीति को खारिज कर दिया और जमीन खाली करने के आदेश जारी किए, तो हमारी सरकार इस मुद्दे को उच्चतम न्यायालय में ले गई, हमने आपके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी।”
उन्होंने कहा, “हमने विधानसभा में कानून पारित किया, नजूल नीति 2021 लागू की, तभी हम आपको पट्टा देने में सफल हुए। हमारी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि आपको पट्टा पाने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़े। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अधिकारी खुद आपके दरवाजे पर आएं। हमारी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि पूरी प्रक्रिया में लाभार्थी परिवारों का एक भी रुपया खर्च न हो।”
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.