scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशस्पाइसजेट हादसे में DGCA ने शुरू की जांच, चालक दल और एएमई को हटाया

स्पाइसजेट हादसे में DGCA ने शुरू की जांच, चालक दल और एएमई को हटाया

डीजीसीए के अनुसार मुंबई से दुर्गापुर के लिए रविवार को उड़ान भरने वाला विमान उतरने के दौरान वायुमंडलीय विक्षोभ के संपर्क में आ गया था और 14 यात्री समेत तीन विमानकर्मी घायल हो गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सोमवार को घोषणा की कि वह स्पाइसजेट के पूरे विमान बेड़े का निरीक्षण कर रहा है क्योंकि मुंबई से दुर्गापुर के लिए बोइंग बी737 विमान संचालन उड़ान एसजी-945 में वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा था.

इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए थे.

डीजीसीए ने बताया कि जांच लंबित रहने तक विमान के चालक दल, विमान रखरखाव इंजीनियर (एएमई) और स्पाइसजेट रखरखाव नियंत्रण केंद्र के प्रभारी को हटा दिया गया है.

डीजीसीए ने कहा कि रविवार को जिस विमान के साथ घटना घटी थी, उसे कोलकाता में खड़ा किया गया है. स्पाइसजेट के बाकी विमान परिचालन में हैं.

स्पाइसजेट की वेबसाइट के अनुसार इसके बेड़े में 91 विमान हैं.

डीजीसीए के अनुसार मुंबई से दुर्गापुर के लिए रविवार को उड़ान भरने वाला विमान उतरने के दौरान वायुमंडलीय विक्षोभ के संपर्क में आ गया था और 14 यात्री समेत तीन विमानकर्मी घायल हो गए थे.

इसमें कहा गया है कि दो यात्री इस समय आईसीयू में हैं जिनमें से एक के सिर में चोट लगी है और दूसरे को रीढ़ की हड्डी में चोट आई है.

डीजीसीए ने कहा, ‘डीजीसीए ने संबंधित विमान चालक दल, एएमई और स्पाइसजेट के रखरखाव नियंत्रण केंद्र के प्रभारी को जांच लंबित रहने तक रोस्टर से हटा लिया है.’

उसने कहा, ‘नियामक उपाय के तहत डीजीसीए स्पाइसजेट के पूरे बेड़े का निरीक्षण कर रहा है.’

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘दुर्गापुर में उतरते समय उड़ान के वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करने और यात्रियों को हुई क्षति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. डीजीसीए ने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है.’

उन्होंने कहा कि इस मामले को पूरी गंभीरता और कुशलता के साथ निपटाया जा रहा है.

सिंधिया ने कहा, ‘जांच पूरी होने के बाद घटना के कारणों के बारे में अधिक जानकारी साझा की जाएगी.’

डीजीसीए के अनुसार मुंबई-दुर्गापुर की इस उड़ान में दो पायलटों और चालक दल के चार अन्य सदस्यों समेत 195 लोग सवार थे. उसने बताया कि विमान ने रविवार को शाम करीब 5:13 बजे मुंबई हवाईअड्डे से उड़ान भरी.

डीजीसीए ने कहा, ‘उतरने के दौरान विमान का सामना तेज वायुमंडलीय विक्षोभ से हुआ. इस अवधि में ऑटोपायलट दो मिनट के लिए काम नहीं कर रहा था और चालक दल ने विमान उड़ाया.’

पायलट ने दुर्गापुर वायु यातायात नियंत्रक को बताया कि वायुमंडलीय विक्षोभ के कारण कुछ यात्री घायल हो गए हैं और उन्होंने विमान उतरने के बाद चिकित्सा सहायता पहुंचाने का अनुरोध किया.

डीजीसीए ने कहा कि इस समय तीन यात्री अस्पताल में हैं. उन्होंने बताया कि घटना के समय ऑक्सीजन पैनल खुल गए और ऑक्सीजन मास्क नीचे आ गए.

डीजीसीए ने कहा कि उसने इस घटना की जांच के लिए एक दल का गठन किया है.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, ‘एक मई को मुंबई से दुर्गापुर जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-945 पर यात्रा करने वाले 11 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें उतरने के दौरान गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा इसकी वजह से कुछ यात्रियों को चोटें आई है.’

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: सिर्फ गुजरात ही नहीं, राजस्थान में भी चुनाव को देखते हुए प्रवासियों को साधने में लगी है भाजपा


share & View comments