नई दिल्ली: नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को कहा कि भारत आने-जाने वाले कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 30 सितम्बर तक प्रतिबंंध बढ़ा दिया गया है. डीजीसीए ने एक परिपत्र के अनुसार विशेष विमानों का परिचालन पहले की तरह होता रहेगा.
भारत में आने वाली और भारत से जाने वाली अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध को 30 सितंबर तक बढ़ाया गया। pic.twitter.com/H2eCTpvBBT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020
परिपत्र में कहा, ‘हालांकि, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा कुछ चुनिंदा मार्गों पर मामलों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है.’
कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत में 23 मार्च से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं.
इस बीच, मई से वंदे भारत मिशन और जुलाई से अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलाई गईं.
परिपत्र में कहा गया कि निलंबन से अंतरराष्ट्रीय ‘ऑल-कार्गो’ संचालन और डीजीसीए द्वारा अधिकृत विशेष विमानों का संचालन प्रभावित नहीं होगा.