scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशबीआरओ के डीजी ने अरुणाचल प्रदेश में बुनियादी परियोजनाओं का निरीक्षण किया

बीआरओ के डीजी ने अरुणाचल प्रदेश में बुनियादी परियोजनाओं का निरीक्षण किया

Text Size:

ईटानगर, 13 मार्च (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले का दौरा किया और हुरी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास ‘अरुणांक परियोजना’ के तहत किए जा रहे सड़क और पुल निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

वर्ष 2008 में शुरू की गई ‘अरुणांक परियोजना’ के तहत, अरुणाचल प्रदेश और असम में बीआरओ द्वारा सड़कों का निर्माण और रखरखाव किया जा रहा है।

चौधरी ने शनिवार को अपने दौरे के दौरान जिले के दामिन इलाके में कुछ स्थानीय लोगों के अलावा बीआरओ, सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों तथा अधिकारियों के साथ बातचीत की।

‘अरुणांक परियोजना’ के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर ए एस कंवर ने कहा कि स्थानीय आबादी और गांव के बुजुर्गों ने सड़क निर्माण कार्य पर खुशी व्यक्त की। निर्माण कार्य एक बार पूरा हो जाने पर हुरी देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि सड़क संपर्क स्थानीय लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और उनके जीवन स्तर में सुधार करेगा। अरुणाचल प्रदेश तिब्बत-चीन के साथ 1,126 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments